मुरादाबाद:जिले के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क हादसे में भाजपा विधायक की कार पलट गई. कांठ विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश सिंह उर्फ चुन्नू अपने चार समर्थकों के साथ कार में सवार थे. विधायक राजेश चुन्नू के मुताबिक उनकी कार को सामने से आ रहे वाहन चालक ने जानबूझकर टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे के बाद मझोला थाने पहुंचे विधायक ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे भाजपा विधायक राजेश सिंह की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. पुलिस को दी गई तहरीर में विधायक ने सामने से आ रही निजी कार के चालक पर जानबूझकर गाड़ी टकराने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. दरअसल विधायक की कार टक्कर लगने के बाद पलट गई और सड़क पर काफी दूर तक घसीटती चली गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में फंसे विधायक और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टक्कर मारने वाले वाहन चालक को हिरासत में ले लिया.