उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पलटी विधायक की कार, टक्कर मारने वाले चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - मुूरादाबाद में बीजेपी विधायक की पलटी कार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुधवार सुबह सड़क हादसे में विधायक की कार पलट गई. इस हादसे के बाद विधायक ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

etv bharat
सड़क हादसे में भाजपा विधायक की कार पलटी.

By

Published : Nov 27, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 2:43 PM IST

मुरादाबाद:जिले के मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क हादसे में भाजपा विधायक की कार पलट गई. कांठ विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश सिंह उर्फ चुन्नू अपने चार समर्थकों के साथ कार में सवार थे. विधायक राजेश चुन्नू के मुताबिक उनकी कार को सामने से आ रहे वाहन चालक ने जानबूझकर टक्कर मार दी, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे के बाद मझोला थाने पहुंचे विधायक ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

सड़क हादसे में भाजपा विधायक की कार पलटी.

एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे भाजपा विधायक राजेश सिंह की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. पुलिस को दी गई तहरीर में विधायक ने सामने से आ रही निजी कार के चालक पर जानबूझकर गाड़ी टकराने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. दरअसल विधायक की कार टक्कर लगने के बाद पलट गई और सड़क पर काफी दूर तक घसीटती चली गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से कार में फंसे विधायक और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टक्कर मारने वाले वाहन चालक को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें- मथुरा: वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

पुलिस ने विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं गिरफ्तार किए गए वाहन चालक रूद्र कुमार के मुताबिक वह विधायक को नहीं जानता है और न ही उसने जानबूझकर टक्कर मारी है. रूद्र कुमार के मुताबिक अपने आगे चल रहे टैम्पो को बचाने के लिए उसने गाड़ी दाईं तरफ मोड़ी थी. उसी समय सामने से आ रही विधायक की कार ने भी ओवरटेक लेने के लिए गाड़ी दाईं तरफ मोड़ दी, जिसके चलते दोनों वाहन आपस में भिड़ गए.

Last Updated : Nov 27, 2019, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details