मुरादाबाद:जिले में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. भाजपा नेताओं के बीच ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव के दौरान लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने हड़कंप मचा दिया है. बीडीसी सदस्यों की खरीद-फरोख्त में मोटी रकम के लेनदेन के बाद हुए विवाद को यह वायरल ऑडियो उजागर कर रहा है.
मुरादाबाद: भाजपा नेताओं का ऑडियो वायरल, बीडीसी चुनाव में रकम का लेनदेन आया सामने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो ने भाजपा नेताओं में हड़कंप मचा दिया है. मुरादाबाद जिले में बीडीसी सदस्यों की खरीद-फरोख्त में मोटी रकम के लेनदेन के बाद हुए विवाद को यह वायरल ऑडियो उजागर कर रहा है.
ये भी पढ़ें-ट्रक की टक्कर से वैन में लगी आग, 7 लोग जिंदा जले
वायरल ऑडियो के बारे में जब प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह से पूछा गया तो वह सीधे तौर पर बोले कि उनके संज्ञान में ऐसी कोई जानकारी नही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई मामला है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी. मेरे भाई की पत्नी ने ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था और निर्विरोध जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें-वाराणसी में बुनकरों से बोले PM मोदी, कहा- इस बार के बजट में तैयार किया है मजबूत आर्थिक खाका
इस मामले में भाजपा नेता रामवीर सिंह ने बताया कि वह मुरादाबाद से बाहर एक विवाह कार्यक्रम में हैं. उस ऑडियो से उनका कोई मतलब नहीं है. रामवीर सिंह राजनाथ सिंह के करीबी माने जाते हैं और स्मृति ईरानी के चुनावी क्षेत्र अमेठी में रामवीर को ही चुनाव की बागडोर दी गई थी.