उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: भाजपा नेताओं का ऑडियो वायरल, बीडीसी चुनाव में रकम का लेनदेन आया सामने - bjp leader audio vira

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो ने भाजपा नेताओं में हड़कंप मचा दिया है. मुरादाबाद जिले में बीडीसी सदस्यों की खरीद-फरोख्त में मोटी रकम के लेनदेन के बाद हुए विवाद को यह वायरल ऑडियो उजागर कर रहा है.

etv bharat
लेनदेन का ऑडियो वायरल.

By

Published : Feb 16, 2020, 10:15 PM IST

मुरादाबाद:जिले में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. भाजपा नेताओं के बीच ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव के दौरान लेनदेन को लेकर हुए विवाद ने हड़कंप मचा दिया है. बीडीसी सदस्यों की खरीद-फरोख्त में मोटी रकम के लेनदेन के बाद हुए विवाद को यह वायरल ऑडियो उजागर कर रहा है.

वायरल ऑडियो.
भाजपा के जिला पंचायत सदस्य ओमकार सिंह का आरोप है कि उन्होंने पूर्व विधायक और भाजपा नेता ठाकुर रामवीर सिंह को डेढ़ साल पहले ब्लॉक प्रमुख के उपचुनाव के दौरान बीडीसी मेंबरों के रहने व खाने पीने के लिए दो बार 25-25 लाख रुपये दिए थे. ओमकार के मुताबिक ये ऑडियो उनकी और रामवीर सिंह के बीच हुई बातचीत का है. ओमकार सिंह का कहना है कि अब वो रुपये वापस नहीं कर रहे हैं और उल्टा धमकी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-ट्रक की टक्कर से वैन में लगी आग, 7 लोग जिंदा जले

वायरल ऑडियो के बारे में जब प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह से पूछा गया तो वह सीधे तौर पर बोले कि उनके संज्ञान में ऐसी कोई जानकारी नही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई मामला है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी. मेरे भाई की पत्नी ने ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा था और निर्विरोध जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें-वाराणसी में बुनकरों से बोले PM मोदी, कहा- इस बार के बजट में तैयार किया है मजबूत आर्थिक खाका

इस मामले में भाजपा नेता रामवीर सिंह ने बताया कि वह मुरादाबाद से बाहर एक विवाह कार्यक्रम में हैं. उस ऑडियो से उनका कोई मतलब नहीं है. रामवीर सिंह राजनाथ सिंह के करीबी माने जाते हैं और स्मृति ईरानी के चुनावी क्षेत्र अमेठी में रामवीर को ही चुनाव की बागडोर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details