उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: भाजपा नेता की दबंगई, एसएसपी के सामने पुलिसकर्मी को दी गालियां - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन में वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा नेता की दबंगई का मामला सामने आया है. भाजपा नेता बिना हेलमेट के बाइक पर सवार थे. पुलिसकर्मियों ने जब उनको रोका तो वह पुलिसकर्मी को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे.

भाजपा नेता ने पुलिसकर्मी को दी गालियां.

By

Published : Jul 25, 2019, 5:25 AM IST

मुरादाबाद:जिले में सत्ता के नशे में चूर एक भाजपा नेता की दबंगई का दिनदहाड़े मंजर सामने आया है. वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट चल रहे भाजपा नेता को रोकने पर नेताजी ने अपना आपा खो दिया और पुलिस वालों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे. इस दौरान पुलिस चेकिंग मेंएसएसपी अमित पाठक भी मौजूद थे.

भाजपा नेता ने पुलिसकर्मी को दी गालियां.

क्या है मामला

  • मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है.
  • एसएसपी अमित पाठक पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग करवा रहे थे.
  • चेकिंग में बिना हेलमेट के वाहन चला रहे दो पहिया वाहनों को रोककर चालान भी किया जा रहा था.
  • इसी बीच एक भाजपा नेता अरविन्द सिंह बाइक पर बिना हेलमेट वहां से गुजरे.
  • पुलिसकर्मियों ने उनको रोककर भाजपा नेता के बाइक से चाभी निकाल ली.
  • भाजपा नेता ने चाभी निकालने वाले पुलिसकर्मी को भद्दी-भद्दी गालियां दिया और धमकाया.
  • दूसरे पुलिसकर्मी ने भाजपा नेता का नाम पता पूछकर नोट करना शुरू किया तब उनके तेवर ढीले पड़ गए.
  • एसएसपी ने पुलिस इंस्पेक्टर से पूछा कि गाली किसने दी है तो इंस्पेक्टर ने भाजपा नेता का नाम बताया.
  • इसके बाद एसएसपी से बीजेपी नेता पर कार्रवाई करने का आदेश दिया.

हम चेकिंग का विरोध नहीं कर रहे थे और न ही कोई गाली गलौच की. चेकिंग सम्मान के साथ होनी चाहिए. मुझे इंस्पेक्टर साहब जीप बिठाकर ले गए थे, लेकिन रास्ते में ही छोड़ दिया.
-अरविन्द सिंह, भाजपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details