उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: बीजेपी ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक ने व्यापारी को धमकाया, वीडियो वायरल

यूपी के मुरादाबाद जिले में बीजेपी ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक की दबंगई का एक मामला सामने आया है, जहां कुशांक गुप्ता नाम के पीड़ित का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख जबरदस्ती उनकी दुकान में घुस गए और उनका मोबाइल छीनने लगे. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बीजेपी ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक ने व्यापारी को धमकाया.
बीजेपी ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक ने व्यापारी को धमकाया.

By

Published : Oct 12, 2020, 4:28 AM IST

मुरादाबाद:दीनदयाल नगर निवासी बीजेपी ब्लॉक प्रमुख की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में बीजेपी ब्लॉक प्रमुख के लोग स्पोर्ट्स शोरूम के मालिक को सड़क पर पीटने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ब्लॉक प्रमुख द्वारा शोरूम मालिक का मोबाइल छीनने की कोशिश की जा रही है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वायरल वीडियो.

मुरादाबाद के मूंढापांडे ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक की स्पोर्टस शोरूम मालिक कुशांक गुप्ता के साथ मारपीट और दबंगई की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित कुशांक गुप्ता ने बताया कि उन्होंने भूरा नाम के व्यक्ति को किराए पर दुकान दे रखी थी. इसमें भूरा हेयर ड्रेसर की दुकान चलाता था.

पीड़ित कुशांक गुप्ता ने बताया कि भूरा ने उससे दुकान खाली करने की बात कही और अपने 20 हजार एडवांस मांगने लगा, जिस पर पीड़ित द्वारा भूरा को कहा गया कि जिस दिन वह दुकान खाली करेगा. उसे उसका एडवांस दे दिया जाएगा. इस बात की शिकायत भूरा ने ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक को की. पीड़ित के मुताबिक भूरा ब्लॉक प्रमुख का पुराना साथी है.

कुशांक गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ब्लॉक प्रमुख ने उसे अग्रवाल क्रॉकरी वाले की दुकान पर बुलाकर धमकाने लगे. इस दौरान वहां से निकलने के बाद ललित कौशिक के लोगों ने सड़क पर रोक कर मारपीट की कोशिश की. वहीं पीछे से ललित कौशिक अपने गुंडों के साथ शोरूम में घुसकर धक्का देने लगे और मोबाइल छीनने की कोशिश की. इसके बाद गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए. इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत सीसीटीवी के आधार पर सिविल लाइन थाने में की गई है.

एएसपी कुलदीप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर को पीड़ित कुशांक गुप्ता नाम के युवक ने तहरीर दी थी. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि ललित कौशिक उनकी दुकान में घुस गए और उनके साथ बदतमीजी करने लगे और जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल उनकी तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details