मुरादाबाद : पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना की तरफ से किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर राजनीति चरम पर है. केंद्र जहां हवाई हमले से आतंकियों को भारी नुकसान का दावा कर रहा है, वहीं विपक्ष हमले के सबूत मांगकर केंद्र के दावों को झुठलाने में लगा है. मुरादाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे यूपी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने इसको लेकर सपा-बसपा और कांग्रेस पर हमला बोला.
शहीदों की शहादत पर राजनीति का आरोप लगा रहे विपक्षियों पर हमलावर होते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पूरा विपक्ष इस वक्त मोदी सरकार की उपलब्धियों से घबराया है. देश में संशय का माहौल बनाया जा रहा है. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जब वायुसेना चीफ देश को बता चुके हैं कि उन्होंने अपने लक्ष्य पर निशाना लगाया है और सरकार कह रही है कि आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है तो सबूत मांगकर विपक्ष क्या साबित करना चाहता है?