उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाकियू ने सरकार को दी चेतावनी, कहा- केंद्र वापस ले काला कानून - भाकियू

यूपी के मुरादाबाद में भारतीय किसान यूनियन 'महाशक्ति' ने बड़ी संख्या में किसानों को संबोधित किया. उन्होंने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि केंद्र सरकार इस काले कृषि बिल को वापस ले नहीं तो यूपी में भी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

किसानों को संबोधित करते भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष.
किसानों को संबोधित करते भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष.

By

Published : Dec 2, 2020, 12:41 PM IST

मुरादाबाद: जिले के मूंढापांडे में भारतीय किसान यूनियन 'महाशक्ति' ने सैकड़ों की संख्या में किसानों को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि बिलों को काला कानून बताया. भारतीय किसान यूनियन ने सभा में कहा कि हम यह बिल केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग करते हैं. किसान यूनियन के अध्यक्ष बिट्टू चौधरी ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार इन बिलों को वापस नहीं लेती है तो पंजाब के किसानों की तरह उत्तर प्रदेश में भी हर तहसील से लेकर सभी जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

किसानों को संबोधित करते भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष.

किसान कर रहे बिल का विरोध
केंद्र सरकार ने हाल ही में संसद में कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन बिलों को पास किया है. इन बिलों में किसानों को अपना हित नहीं दिखाई दे रहा है. इस कारण देश भर में किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. मुरादाबाद जिले में किसान संगठन लगातार न केवल बिल के विरोध में हैं, बल्कि यहां के किसान लगातार दिल्ली बॉर्डर पर अन्य प्रदेशों के साथ बैठकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं.

मूढापांडे में आयोजित हुई सभा
इसी कड़ी में मुरादाबाद में भी भाकियू के सदस्यों ने मूढापांडे में एक सभा के जरिए विरोध प्रदर्शन किया. यहां पर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के अध्यक्ष बिट्टू चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केन्द्र सरकार इन बिलों को वापस नहीं लेती है, तो हम खेतों में खड़ी सभी फसलों को जलाकर राख कर देंगे और सरकार को एक दाना नहीं बेचेंगे.

किसानों ने भाजपा को पहुंचाया आसमान पर
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि किसानों ने ही भाजपा को जमीन से उठाकर आसमान पर बिठाया है. अगर भाजपा सरकार किसानों की इसी तरह अनदेखी करती रही तो उसे आने वाले चुनावों में जमीन पर लाकर पटक देंगे. ठाकुर धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि अब सरकार को जल्द से जल्द इन तीनों काले कृषि बिलों को वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही किसानों को एमएसपी की लिखित गारन्टी भी देनी चाहिए, नहीं तो सभी किसान 3 दिसंबर को दिल्ली जाकर धरना देंगे, जिससे किसानों को उनका हक मिल सके और वह किसी के सामने हाथ न फैलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details