मुरादाबाद: पैसों के अभाव में इलाज न करा पाने वाले लोगों के लिए आयुष्मान योजना किसी तोहफे से कम नहीं है. भोजपुर क्षेत्र का रहने वाला एक निजी सुरक्षा गार्ड पैसों के अभाव में चार साल से घुटने के इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा था, लेकिन आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क घुटने का ऑपरेशन होने के बाद आज वो फिर आराम से ड्यूटी कर रहा है.
अब तक खर्च किए गए दो करोड़ से ज्यादा रुपये
गरीब परिवार के बीमार सदस्यों को निशुल्क इलाज देने वाली इस योजना में अब तक जनपद में दो करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किये जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक योजना के लाभार्थियों की तादात लगातार बढ़ रही है. पूरे प्रदेश में जनपद योजना के क्रियान्वय में सातवें स्थान पर है.