उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: बारावफात के जुलूस में नजर आया राष्ट्र भक्ति का रंग, - बारावफात न्यूज

वर्षों पुराने बहुप्रतीक्षित अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम फैसला आने के दूसरे दिन ही राष्ट्र प्रेम की अनोखी तस्वीरें देखने को मिली. मुरादाबाद में बारावफात के जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के लोग हाथों में तिरंगा लेकर निकले और आपसी भाईचारा का संदेश दिया.

तिरंगा लेकर निकलें मुस्लिम युवा

By

Published : Nov 12, 2019, 8:33 AM IST

मुरादाबाद: शहर के विभिन्न क्षेत्रों से शुरू हुआ बारावफात का जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ा, लोगों का हुजूम स्वागत के लिए रास्तो में उमड़ पड़ा. बारावफात के जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के लोग हाथों में तिरंगा लेकर निकले. जुलूस में इस्लामी परचम के साथ लहराते तिरंगे जहां अनोखी छटा बिखेर रहे थे, वहीं लोगों ने भी इसका स्वागत किया.

तिरंगा लेकर निकले मुस्लिम युवा.

जुलूस में तिरंगा लिए नजर आए मुस्लिम लोग

  • भारत को हमेशा से गंगा- जमुनी तहजीब का देश कहा जाता है और अनेकता में एकता सदियों से हमारी पहचान रही है.
  • विभिन्न क्षेत्रों से शुरू हुआ बारावफात का जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ा लोगों का हुजूम स्वागत के लिए उमड़ पड़ा.
  • तिरंगा लेकर जुलूस में शामिल युवाओं की यह पहल समाज को जोड़ने और देश को आगे बढ़ाने की मुहिम है.
  • जुलूस में जहां एक तरफ लोगों के हाथ में इस्लामी परचम और अन्य धार्मिक दस्तावेज नजर आए.
  • वहीं दूसरे हाथ में देश प्रेम को बयां करता तिरंगा लहराते नजर आया.

बारावफात जुलूस में तिरंगा लेकर लहराने की शुरुआत सबसे पहले मुरादाबाद के कुंदरकी क्षेत्र से कुछ युवाओं ने किया था. युवाओं के इस प्रयास को जब स्थानीय लोगों की सराहना मिली, तो इनका हौसला बढ़ता गया और अब बारावफात के हर जुलूस में तिरंगा नजर आने लगा है.
-अनीस शिरंजी, संयोजक, कुंदर की लाइव ग्रुप

जनपद में शुरू की गई इस पहल के बाद अब दूसरे युवा भी आगे आए है. बारावफात के जुलूस के दौरान तिरंगा हाथों में लिए युवा नजर आए साथ ही गाड़ियों पर भी तिरंगा लगा नजर आया. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की. यह देश की एकता और अखंडता पर सवाल उठाने वालों को करारा जबाब है.
-हाफिज शेर अली, स्थानीय निवासी

ABOUT THE AUTHOR

...view details