मुरादाबाद: शहर के विभिन्न क्षेत्रों से शुरू हुआ बारावफात का जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ा, लोगों का हुजूम स्वागत के लिए रास्तो में उमड़ पड़ा. बारावफात के जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज के लोग हाथों में तिरंगा लेकर निकले. जुलूस में इस्लामी परचम के साथ लहराते तिरंगे जहां अनोखी छटा बिखेर रहे थे, वहीं लोगों ने भी इसका स्वागत किया.
जुलूस में तिरंगा लिए नजर आए मुस्लिम लोग
- भारत को हमेशा से गंगा- जमुनी तहजीब का देश कहा जाता है और अनेकता में एकता सदियों से हमारी पहचान रही है.
- विभिन्न क्षेत्रों से शुरू हुआ बारावफात का जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ा लोगों का हुजूम स्वागत के लिए उमड़ पड़ा.
- तिरंगा लेकर जुलूस में शामिल युवाओं की यह पहल समाज को जोड़ने और देश को आगे बढ़ाने की मुहिम है.
- जुलूस में जहां एक तरफ लोगों के हाथ में इस्लामी परचम और अन्य धार्मिक दस्तावेज नजर आए.
- वहीं दूसरे हाथ में देश प्रेम को बयां करता तिरंगा लहराते नजर आया.