मुरादाबाद:जनपद स्थित एमआईटी क्वारंटाइन सेंटर में देर रात महिलाओं ने हंगामा कर दिया. मुम्बई से लौटी सिविल लाइन क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों को क्वारंटाइन सेंटर में कल दोपहर बाद भेजा गया था. देर रात महिलाओं ने सेंटर में मौजूद मेडिकल स्टाफ से बीयर मंगाने की मांग कर दी. स्टाफ ने मना किया तो महिलाएं घर वापस भेजे जाने की मांग को लेकर हंगामा करने लगीं.
इस दौरान कुछ महिलाएं फिल्मी गानों पर डांस भी करती नजर आयीं. मौके पर पहुंची महिला पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल महिलाओं को शांत करवाया. मुम्बई से लौटी इन महिलाओं में बड़ी संख्या में बार डांसर भी शामिल हैं.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र एमआईटी कालेज में देर रात मुम्बई से लौटी महिलाओं और युवतियों ने जमकर हंगामा किया. मुम्बई में बार डांसर का काम करने वाली ये महिलाएं बीयर मांगने की मांग कर रहीं थी. दरअसल, पांच दिन पहले मुंबई से दो ट्रकों में मुरादाबाद के रहने वाले 60 लोग वापस आये थे. इनमें महिलाएं और लड़कियां भी शामिल थी. जांच के बाद तीन बार डांसरों समेत पांच लोगों में कल दोपहर कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने आदर्श कालोनी में रह रहें अस्सी से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन कर एमआईटी कालेज में भेज दिया था. क्वारंटाइन की गई महिलाओं और युवतियों में से ज्यादातर मुम्बई के बारों में डांसर का काम करती हैं.