मुरादाबादः रेलवे स्टेशन के पुल पर बेसुध मां और नन्हें भाई की जान बचाने के लिए एक अबोध बच्ची ने गजब की समझदारी दिखाई है. बच्ची की मां बेहोश पड़ी थी और उसका छोटा भाई उसके ऊपर लिपटा था. छोटी बच्ची समझदारी दिखाते हुए रेलवे पुल से नीचे उतर गई. उसने आरपीएफ और जीआरपी की महिला पुलिसकर्मियों को इशारों में समझाया और अपने मां तक ले गई. जिससे उसके मां की जान बचाई जा सकी. हालांकि ये कौन हैं, कहां से आईं हैं इस बात का पता नहीं चल पाया है.
मासूम की सूझबूझ ने मां की बचाई जान
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही आरपीएफ की महिला पुलिसकर्मी की निगाह केजीके कॉलेज की ओर जाने वाले पुल की सीढ़ियों पर पड़ी, जहां एक 2 साल की बच्ची खड़ी थी. बच्ची आस भरी नजरों से जीआरपी महिला पुलिसकर्मियों को देख रही थी. महिला पुलिसकर्मियों को भी लगा कि बच्ची उनसे कुछ कहना चाहती है. उन्होंने बच्ची से पूछा तो उसने इशारा करके कुछ कहना चाहा, लेकिन जब महिला पुलिसकर्मियों को कुछ समझ में नहीं आया तो वो उनको अपने साथ ले जाने लगी. पुल के ऊपर आने पर महिला पुलिसकर्मियों ने उसके बेसुध मां और छोटे भाई को देखा तो फौरन एंबुलेंस मंगवाकर अस्पताल में भर्ती करवाया है.