मुरादाबाद:प्रदेश सरकार पुलिस की छवि सुधारने की लाख कोशिश कर रही हो, लेकिन कुछ पुलिस कर्मचारी पुलिस की साख पर धब्बा लगाने से बाज नहीं आ रहे. मुरादाबाद में एक दुष्कर्म के आरोपी को छोड़ने के लिए एक सिपाही का फोन पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो को सुनकर अधिकारी भी हैरान हो गए. ऑडियो में सिपाही रिश्वत का हिस्सा इंस्पेक्टर से लेकर सीओ तक देने की बात कह रहा है. रिश्वत दो लाख से शुरू होकर 50 हजार पर समझौता हुआ है.
मुरादाबाद: दुष्कर्म के आरोपी से रिश्वत मांगने का सिपाही का ऑडियो वायरल - मुरादाबाद पुलिस
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दुष्कर्म के आरोपी को छोड़ने के लिए एक सिपाही का फोन पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
उदय शंकर, एसपी देहात.
घूस मांगने का ऑडियो वायरल
- मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में कुछ महीने पहले दुष्कर्म का एक मामला दर्ज हुआ था.
- वायरल ऑडियो में आरोपी अपने आपको इस मामले में निर्दोष बता रहा है.
- इस पूरे मामले को निपटाने के लिए एक सिपाही आरोपी से फोन पर कई बार बात कर चुका था.
- वहीं सिपाही ने फोन कर कहा कि वह पूरा मामला निपटा देगा.
- सिपाही ने यह भी कहा कि इस में इंस्पेक्टर और सीओ सबको रुपया जाएगा.
- वहीं इस पूरे बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो लोग आपस मे कुछ लेनदेन की बात कर रहे हैं. इस पूरे मामले की जांच चल रही है. जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-उदय शंकर, एसपी देहात, मुरादाबाद