मुरादाबाद:उत्तर प्रदेश परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया गुरुवार को मुरादाबाद पहुंचे. परिवहन राज्य मंत्री ने प्रदेश सरकार के लॉकडाउन में उठाये कदमों की जमकर सराहना की. प्रवासी मजदूरों और कामगारों को परिवहन विभाग ने अन्य प्रदेशों से वापस लाने को ऐतिहासिक कदम करार देते हुए अशोक कटारिया ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. परिवहन राज्य मंत्री ने दावा किया कि सरकार आने वाले दिनों में हर प्रवासी मजदूर-कामगार को वापस उसके घर तक पहुंचाएगी.
परिवहन राज्य मंत्री अशोक कटारिया गुरुवार को मुरादाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के किये जा रहें प्रयासों की जमकर सराहना की. इस दौरान अशोक कटारिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग के जरिये अब तक हजारों मजदूरों, श्रमिकों और छात्रों को उनके घर तक पहुंचाया है.
कोटा से छात्रों को यूपी लाना सीएम योगी संवेदनशील
कोटा से छात्रों को वापस लाने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए अशोक कटारिया ने इसे मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता बताया और कहा कि प्रदेश सरकार के पास जो भी सूचना आ रही है उसके अनुसार बसों को भेजकर प्रभावितों को वापस घर लाने का काम किया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते परिवहन निगम को हो रहे नुकसान के सवाल पर परिवहन राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में विभाग काम कर रहा है और मुख्यमंत्री हर परेशानी को समझ कर उचित समाधान की हरसम्भव कोशिश करते हैं.
प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए सरकार कर रही दिन रात काम
परिवहन विभाग ने लॉकडाउन में पांच सौ बसों को गाजियाबाद से मजदूरों की घर वापसी का जिक्र करते हुए अशोक कटारिया ने कहा कि सरकार ने कोटा और प्रयागराज से छात्रों को लाने और हरियाणा से प्रवासी मजदूरों के लिए भी दिन रात काम किया है. सभी प्रवासी लोग अपने राज्य के नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर उनके पास जानकारी मुहैया कराए. ताकि सरकार जल्द से जल्द उनको उनके घर तक पहुंचा सकें.
लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों में फंसे है और वापस घर आना चाहते है. बड़ी संख्या में मजदूर पैदल ही अपने घरों के लिए रवाना हो रहे है. ऐसे में परिवहन मंत्री ने सभी लोगों से संयम रखने और सूचना देने की अपील की है ताकि मजदूरों को बसों से वापस लाया जा सके.