उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मीटर लगाने के नाम पर जेई ले रहा था रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा - मुरादाबाद की खबरें

मुरादाबाद में एंटी करप्शन टीम ने जेई को रिश्वत लेते हुए रंग हाथ पकड़ लिया. जेई मीटर सर्वे और बिजली कनेक्शन लगाने के एवज में रिश्वत ले रहा था.

etv bharat
जेई पंकज शर्मा

By

Published : Sep 17, 2022, 6:24 PM IST

मुरादाबादः ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर बिजली घर पर तैनात जेई पंकज शर्मा को एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. जेई दुकान पर कमर्शियल मीटर लगाने के नाम पर 15 हजार रुपये मांग रहा था. जेई के खिलाफ एंटी करप्शन की टीम ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया है.

डिलारी थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव के रहने वाले नाजिम अली ने बताया कि उन्होंने अपने घर में बनी दुकान के लिए कमर्शियल बिजली कनेक्शन का आवेदन किया था. जेई पंकज शर्मा ने मीटर सर्वे और बिजली कनेक्शन लगाने की एवज में 15 हजार रुपये की मांग की. नाजिम अली ने इतने रुपये नहीं होने और बिजली कनेक्शन के लिए जेई पंकज से कई बार प्रार्थना की लेकिन जेई पंकज 15 हजार रुपये की रिश्वत लिए बिना बिजली कनेक्शन लगाने को तैयार नही हुआ.

पढ़ेंः माफिया ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद मुजफ्फर की 11 करोड़ 50 लाख की संपत्ति कुर्क

नाजिम ने बताया कि इस बात की शिकायत उसने विजिलेंस विभाग में की. शिकायत मिलने के बाद मुरादाबाद एंटी करप्शन की टीम गठित की गयी. एंटी करप्शन की टीम ने केमिकल लगे नोट देकर नाजिम अली को रिश्वत देने भेजा. नाजिम ने जैसे ही 15 हजार रुपये जेई को दिए तुरंत एंटी करप्शन के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. एंटी करप्शन टीम जेई को पकड़कर थाने लाई, जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

पढ़ेंः बेखौफ बदमाशों ने कार सवार डॉक्टर पर की फायरिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details