मुरादाबादः ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर बिजली घर पर तैनात जेई पंकज शर्मा को एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. जेई दुकान पर कमर्शियल मीटर लगाने के नाम पर 15 हजार रुपये मांग रहा था. जेई के खिलाफ एंटी करप्शन की टीम ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया है.
डिलारी थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव के रहने वाले नाजिम अली ने बताया कि उन्होंने अपने घर में बनी दुकान के लिए कमर्शियल बिजली कनेक्शन का आवेदन किया था. जेई पंकज शर्मा ने मीटर सर्वे और बिजली कनेक्शन लगाने की एवज में 15 हजार रुपये की मांग की. नाजिम अली ने इतने रुपये नहीं होने और बिजली कनेक्शन के लिए जेई पंकज से कई बार प्रार्थना की लेकिन जेई पंकज 15 हजार रुपये की रिश्वत लिए बिना बिजली कनेक्शन लगाने को तैयार नही हुआ.