मुरादाबाद : एंटी करप्शन की टीम ने डिलारी थाने में महिला दारोगा को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. महिला दरोगा पिंकी शर्मा ने दहेज उत्पीड़न के मामले में एक व्यक्ति का नाम निकालने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की थी. 25 हजार में से पहले 5 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन के ऑफिस में की. उसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने महिला दरोगा को थाने में ही रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
शिकायतकर्ता ने मुकदमे से नाम हटाने की लगाई थी गुहार
मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के चक्काली गांव में हसमत अली की बहन आशा की शादी हुई है. हसमत के गांव बढ़ेरा की एक अन्य युवती की भी शादी उसी गांव हुई है. हसमत ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके गांव की युवती ने डिलारी थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमे में हसमत अली का नाम भी शामिल था. हसमत का कहना है कि एफआईआर में जो नाम है, वह उसका नहीं है. उसने दारोगा पिंकी शर्मा को आधार कार्ड देकर सबूत भी दिए थे, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थीं. नाम हटाने के लिए लगातार रुपये की मांग कर रही थीं.