उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पत्थरों से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, मचा हड़कंप - मुरादाबाद न्यूज

यूपी के मुरादाबाद में गुरूवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन कराने के साथ ही हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है.

etv bharat
पत्थरों से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Dec 26, 2019, 4:42 PM IST

मुरादाबाद:जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में गुरूवार सुबह एक बुजुर्ग का शव मिलने से हड़कंप मच गया. भट्टे पर तैनात चौकीदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक बुजुर्ग की अभी शिनाख्त नहीं हुई है. लिहाजा शिनाख्त के लिए आस-पास के गांवों में जानकारी की जा रही है. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन कराने के साथ ही हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी देते सीओ.

पत्थरों से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या

  • घटनाबिलारी थाना क्षेत्र के कुंदरकी विचोला गांव स्थित ईट भट्टे की है.
  • गुरूवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला.
  • बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या के बाद शव को खाली पड़े प्लांट में फेंका गया.
  • मृतक बुजुर्ग के चेहरे पर पत्थरों से गम्भीर वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
  • भट्टे पर तैनात चौकीदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
  • पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
  • मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है लिहाजा पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.
  • घटनास्थल के पास से पुलिस को मृतक के कपड़े भी बरामद हुए हैं.
  • जिसके बाद आस-पास के क्षेत्र को तलाश कर सबूत जुटाए जा रहे हैं.

बुजुर्ग की हत्या किसने और क्यों की इसका जबाब फिलहाल किसी के पास नहीं है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतक के फोटो आस-पास के थानों में भिजवाए जा रहें है. जल्ज ही आरोपी की तलाश कर ली जाएगी
-महेंद्र शुक्ल, सीओ

इसे भी पढ़ें-दिनदहाड़े मां-बेटी को मारी थी गोली, पुलिस हत्यारोपी को पकड़ने में नाकाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details