उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Moradabad में Akhilesh Yadav के प्लेन को लैंडिंग की नहीं मिली इजाजत - मुरादाबाद भदासना हवाई पट्टी

मुरादाबाद में 4 फरवरी को अखिलेश यादव के प्लेन को लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली.अखिलेश यादव को पूर्व सपा विधायक के बेटे के रिशेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए आना था.

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

By

Published : Feb 2, 2023, 9:07 PM IST

मुरादाबाद:समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट किया है कि मुरादाबाद में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्लेन को लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली. सपा ने ट्विट कर दावा किया है कि योगी सरकार के दबाव में कमिश्नर और डीएम ने अखिलेश के प्लेन की लैंडिंग नहीं होने दी.

मुरादाबाद के जिलाधिकारी शलैंद्र सिंह

4 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सपा के पूर्व विधायक के बेटे के रिशेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए मुरादाबाद आना था. जिसके लिए प्रसाशन से मुरादाबाद भदासना हवाई पट्टी पर अखिलेश के प्लेन को उतरने की इजाजत मांगी गई थी. मुरादाबाद प्रसाशन ने हवाई पट्टी पर जीर्णोद्धार का काम चलने का हवाला देते हुए प्लेन उतरने की इजाजत नहीं दी. इस बात के बाद से यूपी की राजनीति गर्मा गई. इस बात को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से नाराजगी जताई साथ ही यह भी कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व के प्लेन को लैंडिंग करने की अनुमति नहीं दी गई.

मुरादाबाद प्रसाशन ने इसीलिए नहीं दी इजाजत:मुरादाबाद की भदासना हवाई पट्टी से उड़ान भरने के लिए भले ही गृह मंत्रालय से अनुमति मिल गई हो. लेकिन, अभी हवाई पट्टी पर रनवे पूरी तरह से तैयार नहीं है. राजकीय निर्माण निगम की तरफ से यह कार्य 31 जनवरी तक पूरा होना था. जबकि इस काम को पूरा होने में अभी 20 दिन का समय और लगेगा. साथ ही प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद हवाई अड्डे पर वीवीआइपी लांच का गेट बाहर की ओर करने के लिए, पुलिस चौकी का विस्तार करने, रनवे दुरुस्त करने और गेटों को सही कराने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए दिए थे. कुछ दिन पहले रक्षा मंत्रालय ने एनओसी जारी कर दी थी. हवाई पट्टी पर काम चलने की वजह से प्लेन को उतरने की अनुमति नहीं दी गई.

जिलाधिकारी ने दी पूरी जानकारी:मुरादाबाद जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने कहा कि 4 फरवरी को अखिलेश यादव को मुरादाबाद आना था. मुरादाबाद भदासना हवाई पट्टी पर जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. इसलिए सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए प्लेन उतरने की इजाजत नहीं दी गई. इस बात से समजवादी पार्टी को अवगत करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: CM Yogi Adityanath ने कहा, वंचित, शोषित समाज को आगे बढ़ाने का काम करेगा बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details