मुरादाबाद:कोरोना के बढ़ते असर को रोकने के लिए पूरे देश में 21 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया है. मुरादाबाद जनपद में लोगों को मुश्किल के वक्त मदद के लिए प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है. इन नम्बरों पर कॉल कर जहां लोग अपने साथ आ रहीं दिक्कतों को साझा कर सकते है. वहीं जरूरी सामान की आपूर्ति भी लोगों को की जाएगी.
प्रशासन ने सीएमओ कार्यालय का नम्बर भी जारी किया है. जहां स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों और चिकित्सीय सलाह के लिए फोन किया जा सकता है. प्रशासन ने जरूरी सेवाओं को मुहैया कराने वालों को पास के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का नम्बर जारी किया है. इसके साथ पुलिस द्वारा भी हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है.
प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में लोगों को हो रहीं समस्या का समाधान करने के लिए मुरादाबाद जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है. इन हेल्पलाइन नम्बर पर 24 घण्टे मदद को लेकर कॉल की जा सकती है. हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने के बाद प्रशासन की टीम मदद लेकर लोगों के घर पहुंचेगी. मुरादाबाद जनपद में प्रशासन ने चार हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए है. मदद की दरकार चाहने वाले लोग कंट्रोल रूम के निम्न नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.
यें है आवश्यक नंबर
जिलाधिकारी कार्यालय: 0591-2412728
जिला चिकित्सालय: 0591-241122403
ग्रामीण क्षेत्र (अपर जिलाधिकारी प्रशासन): 9454416860