मुरादाबाद: जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के खेत में लगे सोलर पैनल चोरी होने का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो सोलर पैनल और चोरी में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की है. वहीं आरोपी के तीन साथी फरार है. पुलिस टीमें इनकी तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. हाल ही में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन्हें जेल से जमानत दे दी गई थी.
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के खेतों में पिछले छह महीने में सोलर पैनल चोरी करने की दो घटनाओं के सामने आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ था. पुलिस टीमें लगातार चोरों की तलाश में दबिश दे रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बरेली जनपद के रहने वाले सुभाष नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की. शुरुआती पूछताछ में सुभाष ने चोरी की घटना को नकार दिया, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने अपने तीन साथियों संग चोरी करने की बात कबूल ली.