मुरादाबाद: जनपद में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर थाने पर मामला सुलझाने को लेकर एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये लेने का आरोप है. गिरफ्तार व्यक्ति अपने आप को एबीवीपी का नेता बताता था. सोशल साइट्स पर वह बड़े-बड़े नेताओं के साथ अपनी फोटो लगाकर अवैध वसूली का काम करता था.
एबीवीपी का नेता करता था वसूली -
- जनपद के छजलैट थाना क्षेत्र का है मामला.
- रामपुर जनपद की रहने वाली एक युवती की शादी मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में हुई थी.
- शादी के कुछ दिन बाद जब युवती अपने घर वापस गई तो वह अपने पहले प्रेमी के साथ भाग गई थी.
- जिसकी शिकायत युवती के पति ने छजलैट थाने में दर्ज कराई थी, इस मामले में युवती के पिता थाना छजलैट आए थे.
- जहां युवती के पिता की मुलाकात एबीवीपी नेता और अपने आपको भाजपा नेता बताने वाले मोहित राणा से हो गई.
- मोहित ने मामला सुलझाने को लेकर युवती के पिता से 20 हजार रुपये ले लिए और ये कहा कि छजलैट थाना प्रभारी मेरे बड़े भाई हैं.
- जब कई दिनों तक मामला नही निपटा तो युवती के पिता ने मोहित पर रुपये वापस करने का दबाब बनाया और इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की.
- मोहित को जब थाने बुलाया गया तो वह थाने के बाहर ही युवती के पिता को साढ़े ग्यारह हजार रुपये वापस करने लगा.
- मौके पर ही पुलिस ने मोहित राणा को गिरफ्तार कर लिया.