उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: आहूजा ग्रुप के एमडी की हत्या के लिए दी एक करोड़ की सुपारी, तीन बदमाश गिरफ्तार - ट्रस्टी

मुरादाबाद में अहूजा ग्रुप के एमडी और पीएमएस स्कूल के वित्तीय निदेशक की हत्या की साजिश रचने वाली तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पीएमएस स्कूल में भ्रष्टाचार के मामले में ट्रस्टी के पद से हटाए गए हरिओम अग्रवाल ने एक करोड रुपए  सुपारी दी थी.

सीओ सदर कोतवाली गजराज सिंह

By

Published : Mar 8, 2019, 4:38 AM IST

मुरादाबाद: आहूजा ग्रुप के एमडी और पीएमएस स्कूल के वित्तीय निदेशक की हत्या की साजिश रचने वाली तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तीनों बदमाशों ने हत्या के लिए एक करोड रुपए की सुपारी ली थी. बता दें कि पीएमएस स्कूल में भ्रष्टाचार के मामले में ट्रस्टी के पद से हटाए गए हरिओम अग्रवाल ने यह सुपारी दी थी.

जानकारी देते सीओ सदर कोतवाली गजराज सिंह.

प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान पीएमएस स्कूल के वित्तीय निदेशक पद के लिए मौजूदा वित्तीय निदेशक मनोज आहूजा और पुराने ट्रस्टी हरिओम अग्रवाल के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. बता दें कि हरिओम अग्रवाल जब स्कूल के ट्रस्टी थे तब उन्होंने अपनी पत्नी मंजू अग्रवाल को स्कूल का प्रधानाचार्य बना दिया था. इसके बाद जब स्कूल में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए तो अन्य ट्रस्टियों ने हरिओम अग्रवाल को पद से निष्कासित कर दिया था. साथ ही उनकी पत्नी को भी प्रधानाचार्य पद से भी हटा दिया गया था.

अभियुक्तों ने भी बताया कि आहूजा ग्रुप के एमडी की हत्या करने के लिए एक करोड़ रुपए की सुपारी ली थी. मगर वह हत्या करने में सफल नहीं हो पाए. सीओ सदर कोतवाली गजराज सिंह ने बताया कि हरिओम अग्रवाल ने यह सारा षड्यंत्र रचा था. जिसमें पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details