मुरादाबाद: जिले में खुद को सचिवालय में तैनात अधिकारी बताकर एसएसपी को फोन करने के आरोप में पुलिस ने जाल-साज युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक एसएसपी से होली पर हुड़दंग करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई न करने की सिफारिश कर रहा था.
फर्जी फोन करने वाला युवक गिरफ्तार. एसएसपी को किया फर्जी फोन
दो दिन पहले एसएसपी अमित पाठक के सीयूजी नम्बर पर एक युवक ने फोन कर खुद को सचिवालय में तैनात अधिकारी बताया. एसएसपी अमित पाठक ने फोन करने का कारण पूछा तो युवक ने होली में हुड़दंग के आरोप में पकड़े गए युवकों पर कार्रवाई न करने का आदेश सुना दिया.
दोस्तों पर कार्रवाई न करने की सिफारिश
शक के आधार पर एसएसपी ने नम्बर की डिटेल्स निकलवाई. नंबर डिटेल्स के आधार पर युवक की पहचान जिले के सिरकोइ भुड़ निवासी मोहम्मद खालिद के रूप में हुई. आरोपी मोहम्मद खालिद मझोला क्षेत्र में एक निजी फर्म में काम करता है. होली के दिन उसके कुछ दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, दोस्तों की सिफारिश के लिए आरोपी ने एसएसपी को फर्जी अधिकारी बन फोन किया था.
आरोपी युवक गिरफ्तार
फर्जी कॉल पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी के पीआरओ की तहरीर पर सिविल लाइन थाने में मोहम्मद खालिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी मोहम्मद खालिद को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:-मुरादाबादः सीजेएम कोर्ट के गेट पर अधिवक्ता पर महिलाओं ने किया जानालेवा हमला