उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबादः वाटर कूलर में उतरा करंट, युवक की मौत - moaradabad water cooler news

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में विधायक निधि से लगे वाटर कूलर में करंट उतरने से एक युवक की मौत हो गई. क्षेत्र के आक्रोशित लोगों ने वाटर कूलर को तोड़ डाला.

विधायक निधि से लगे वाटर कूलर में उतरा करेंट, युवक की मौत.

By

Published : Sep 12, 2019, 6:40 PM IST

मुरादाबादः थाना मुगलपुरा के बरबालान क्षेत्र में शिव शक्ति मंदिर में विधायक निधि से लगे वाटर कूलर में उतरे करंट से मंदिर में आये युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से नाराज लोगों ने वाटर कूलर को उखाड़ कर फेंक दिया. पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे शव को पुलिस से छीन कर विधायक को बुलाने की मांग करने लगे.

करंट से युवक की मौत.

सूचना पर पुलिस अधिकारी दलबल के साथ पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तभी मोहल्ले के लोगो ने पुलिस से शव को लेकर छीना झपटी शुरू कर शव को वापस घर में रख दिया. सभी मोहल्ले वालों का कहना था जब तक विधायक नही आएंगे तब तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने देंगे.

विधायक रितेश गुप्ता इस समय लखनऊ में हैं. अधिकारियों ने विधायक से बात की और मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री कोष से सहायता दिलवाने की घोषणा की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ेंः-मुरादाबाद: लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप

वाटर कूलर में करंट आने से एक युवक की मौत हो गयी है. जो भी इसके लिए दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. गुस्साए लोगों ने तोड़-फोड़ भी की है.
-आदित्य लाग्हे, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details