मुरादाबादः थाना मुगलपुरा के बरबालान क्षेत्र में शिव शक्ति मंदिर में विधायक निधि से लगे वाटर कूलर में उतरे करंट से मंदिर में आये युवक की मौत हो गई. युवक की मौत से नाराज लोगों ने वाटर कूलर को उखाड़ कर फेंक दिया. पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे शव को पुलिस से छीन कर विधायक को बुलाने की मांग करने लगे.
सूचना पर पुलिस अधिकारी दलबल के साथ पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तभी मोहल्ले के लोगो ने पुलिस से शव को लेकर छीना झपटी शुरू कर शव को वापस घर में रख दिया. सभी मोहल्ले वालों का कहना था जब तक विधायक नही आएंगे तब तक शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने देंगे.