उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: भीड़ के बीच अचानक आग का गोला बनी मारूति वैन - मुरादाबाद पुलिस

जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक कार में गैस रिफलिंग के दौरान आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने के प्रयास किए जिसमें एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया.

मुरादाबाद में भरे बाजार में आग का गोला बनी कार.

By

Published : May 15, 2019, 7:45 PM IST

मुरादाबाद:कुंदरकी थाना क्षेत्र में बुधवार को भीड़ भरे बाजार में वैन में गैस भरते वक्त आग लग गई. आग की भीषण लपटों को देखकर बाजार में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान एक युवक भी झुलस गया जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुरादाबाद में भरे बाजार में आग का गोला बनी कार.
क्या है पूरा मामला
  • कुंदरकी थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला बाजार की है घटना
  • एक मारूति वैन में गैस भरी जा रही थी इसमें लीकेज हो गया.
  • लीकेज होते ही गाड़ी में आग लग गई और बाजार में हड़कंप मच गया.
  • घबराकर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं.
  • आनन-फानन में दमकल को आग की सूचना दी गई.
  • दमकल के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया.
  • आग बुझाने के प्रयास में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया.
  • पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल भेज दिया.

मैं मारुति वैन में गैस रिफिलिंग कराने आया था. रिफिलिंग के दौरान अचानक चिंगारी निकलने से वैन में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों से पूरी वैन जलकर खाक हो गई. लीकेज के चलते ही आग लगी है.
- केशव सिंह, गाड़ी मालिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details