मुरादाबाद:कुंदरकी थाना क्षेत्र में बुधवार को भीड़ भरे बाजार में वैन में गैस भरते वक्त आग लग गई. आग की भीषण लपटों को देखकर बाजार में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान एक युवक भी झुलस गया जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- कुंदरकी थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला बाजार की है घटना
- एक मारूति वैन में गैस भरी जा रही थी इसमें लीकेज हो गया.
- लीकेज होते ही गाड़ी में आग लग गई और बाजार में हड़कंप मच गया.
- घबराकर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं.
- आनन-फानन में दमकल को आग की सूचना दी गई.
- दमकल के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया.
- आग बुझाने के प्रयास में एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया.
- पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल भेज दिया.