उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में 43 पुलिसकर्मी समेत 98 नए मिले कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत - moradabad news

मुरादाबाद जिले में मंगलवार को आई रिपोर्ट में 43 पुलिसकर्मी सहित 98 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही इलाज के दौरान दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. जिले में कुल कोरोना वायरस के अब तक 2192 मामले सामने आ चुके हैं.

मुरादाबाद कोरोना पॉजिटिव केस
मुरादाबाद कोरोना पॉजिटिव केस.

By

Published : Aug 5, 2020, 8:02 AM IST

मुरादाबाद: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को जनपद में कुल 98 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें पुलिस लाइन में रहने वाले 43 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती कराया है. साथ ही उनके नजदीकी सम्पर्कों की स्वास्थ्य जांच भी कराई जा रही है.

वहीं जनपद में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत भी हुई है. जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 61 तक पहुंच गया है. जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या अब तक 2192 हो गयी है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

नोएडा लैब से 28 और एंटीजन टेस्ट से 70 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव मरीजों में 43 मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात सिपाही है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन स्थित बैरकों को सैनिटाइज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही संक्रमितों के नजदीकी सम्पर्कों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य जांच के आदेश दिए है.

सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक, जनपद में आज संक्रमित मिले सभी मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जल्द ही उनके नजदीकी सम्पर्कों की भी जांच की जाएगी. जनपद में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बाद मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. आज दो मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 61 हो गयी है. जनपद में अब तक इलाज के बाद 1261 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. जनपद के तीन अस्पतालों में वर्तमान में 884 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराए जा रहे एंटीजन टेस्ट के बाद मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और बिना लक्षण वाले मरीजों की भी बड़ी संख्या में पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details