उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: रोडवेज बस डिपो से 8 माह का बच्चा चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - उत्तर प्रदेश बच्चा चोर गिरोह सक्रिय

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बच्चा चोरी करने वाले गैंग के गिरोह में शामिल एक महिला आठ माह के बच्चे को लेकर फरार हो गई. पीड़िता का कहना है कि बीती रात को रोडवेज बस अड्डे में महिला ने उसे खाने में कुछ मिलाकर खिला दिया, जिससे वह सो गई और महिला उसके बच्चे को लेकर फरार हो गई.

रोडवेज बस अड्डे से बच्चा चोरी.

By

Published : Oct 8, 2019, 5:43 PM IST

मुरादाबाद :यूपी में बच्चा चोरी की खबर फिर से प्रकाश में आई है. मुरादाबाद रोडवेज बस अड्डे से बीती रात एक महिला और पुरुष आठ माह के बच्चे को चुराकर ले गए. बच्चा चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़िता का कहना है कि उसे जबरदस्ती शातिरों ने खाने में कुछ मिलाकर खिला दिया, जिसके बाद वह सो गई. लिहाजा महिला के सोते ही गिरोह में शामिल महिला उसके बच्चे को लेकर फरार हो गई.

रोडवेज बस अड्डे से बच्चा चोरी.

रोडवेज बस अड्डे से बच्चा चोरी

  • पीड़ित महिला अपने पति से अलग रेलवे स्टेशन के सामने मुसाफिर खाने में रहकर अपना जीवन यापन कर रही थी.
  • बच्चा चोरी करने वाले गैंग ने महिला के पास आकर पहले उसका हालचाल जाना और फिर मदद करने के बहाने उसे रोडवेज बस अड्डे ले गये.
  • शातिर चोरों ने महिला को बहला-फुसलाकर खाने में कुछ मिलाकर खिला दिया, जिसके बाद वह गहरी नींद में सो गई.
  • महिला के सोते ही शातिर महिला उसके बच्चे को लेकर रफूचक्कर हो गई.
  • पुलिस ने बच्चे की मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
  • सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बच्चे का अपहरण करने वाली महिला और पुरुष की पुलिस तलाश कर रही है.


देर रात गलशहीद थाना क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड से एक बच्चा चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो एक महिला और पुरुष बच्चा चोरी करते हुए सीसीटीवी में दिखाई दिए हैं. उनकी पहचान के आधार पर पुलिस टीम को दबिश के लिए भेज दिया है. बहुत जल्द बच्चे की सकुशल बरामदगी हो जाएगी.
-अंकित मित्तल, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details