मुरादाबाद :अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली 2 महिला व 2 पुरुषों को मुरादाबाद जनपद की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह का सरगना व दो अन्य लोग अभी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इस गैंग के लोगों ने अभी तक 10 से 12 लोगों को अपना शिकार बनाया है. 70 वर्षीय एक रिटायर्ड मास्टर की शिकायत पर कार्यवाही कर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि रिटायर्ड मास्टर के गैंग के सरगना को दिए 50 हजार वापस मांगने पर उनको एक मकान पर बुलाकर जबरदस्ती अश्लील फोटो खींची गई और 2 लाख रुपये की मांग की गई.
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के कुंदरकी थाने में एक संभ्रांत व्यक्ति मुरारी लाल उम्र करीब 70 वर्ष (रिटायर्ड मास्टर उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर उत्तराखंड) निवासी ग्राम रामपुर दिल्ली (झिल्ली) थाना जिला बिजनौर 12 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि उनके ही गांव के परिचित नईमुद्दीन को 50 हजार रुपये उधार दिए थे. मुरारी लाल नईमुद्दीन से रुपये वापस लौट देने का दबाव बना रहा था. रुपये वापस देने के बहाने नईमुद्दीन मुरारी लाल को 8 अप्रैल मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास किराए पर लिए एक मकान में अपने साथी राशिद के घर ले आया.
आरोप लगाया कि घर पर राशिद के साथ दो अन्य साथी महिला नजमा और रफिनाज मौजूद थीं. इन लोगों ने पहले से ही उन्हें कमरे में बंदकर महिलाओं के साथ कपड़े उतारने और उनकी वीडियो बनाने का प्रोग्राम बना रखा था. उनको कमरे में बंदकर महिलाओं ने अपने कपड़े उतारकर नग्न अवस्था में उन्हें डरा धमकाकर जबरदस्ती वीडियोग्राफी कर ली. उसके बाद उन्हें इन वीडियो के बल पर ही ब्लैकमेल किया जाने लगा.