मुरादाबाद: रविवार को मुंबई से दो ट्रकों के जरिए करीब 57 लोग मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आदर्श नगर पहुंचे. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. प्रशासनिक अधिकारी और मेडिकल टीम सभी लोगों को नाश्ता करवाया. इसके बाद सभी का मेडिकल चेकअप किया गया.
दो ट्रकों के जरिए मुंबई से मुरादाबाद पहुंचे 57 लोग - corona case in moradabad
मुरादाबाद में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार को दो ट्रकों में भरकर मुंबई से करीब 57 लोग मुरादाबाद पहुंचे.
मुंबई से आए किशन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मुंबई के बहुत बुरे हालात हैं. 13 मई को हम मुम्बई से निकले थे. वहां से गवालियर पहुंचे जहां से एक तरबूज के कंटेनर में बैठकर हम मुरादाबाद तक पहुंचे हैं. हम सीधे सिविल लाइन थाने जाने वाले थे, लेकिन हमारे साथ महिलाएं और सात बच्चे भी हैं, जिनकी तबीयत खराब हो गयी थी. इस वजह से हमें यहा यहां रुकना पड़ा.
एसीएम प्रथम प्रबुद्ध सिंह ने बताया कि दो ट्रकों में भरकर करीब 57 लोग मुरादाबाद आए हैं. इनको पार्क में रोकर खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. सभी का मेडिकल चेकअप किया गया है. रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि किसको आइसोलेट करना है और किन लोगों को होम क्वारंटाइन करना है.