उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक मरीज की मौत - 50 corona infected found in moradabad

मुरादाबाद में गुरुवार को कोरोना के 50 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि इलाज के दौरान एक मरीज ने दम तोड़ दिया. इसी के साथ जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2300 के पार हो गई है. जबकि अब तक 62 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में एंटीजन किट से अधिक टेस्ट कराने की योजना बनाई जा रही है.

जिला चिकित्सालय.
मुरादाबाद जिला चिकित्सालय.

By

Published : Aug 7, 2020, 7:39 AM IST

मुरादाबाद:जनपद मेंगुरुवार को कोरोना के 50 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि इलाज के दौरान एक मरीज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उनके नजदीकी सम्पर्कों की जांच की जा रही है. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2300 के पार पहुंच गई है. जबकि अब तक 62 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को जनपद में एक साथ 50 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नए मिले ज्यादातर संक्रमित, शहरी हॉटस्पॉट क्षेत्रों के रहने वाले है. नए मरीजों में सिविल लाइन, मझोला, कटघर और कोतवाली क्षेत्र के लोग शामिल हैं. जनपद में बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी कर्मी भी कोरोना संक्रमित हुए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक संक्रमित कोरोना मरीजों के सम्पर्कों को चिन्हित करने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में एंटीजन टेस्ट कराए जा रहें है. जिससे बिना लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर संक्रमण रोका जा सकता है.

मुरादाबाद जनपद में शुरुआती तीन महीनों में कोरोना संक्रमण के 478 मामले थे. लेकिन अब यह संख्या 2300 के पार पहुंच गई है. इलाज के बाद 1258 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 900 से ज्यादा है. जनपद में गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 62 हो गई है. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने जनपद के 162 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया है, जहां लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध है.

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कर संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने का फैसला लिया है. जिसके बाद एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details