उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद जिले में कोरोना के 50 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 852 - मुरादाबाद कोरोना वायरस समाचार

यूपी के मुरादाबाद में बुधवार को 50 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 852 हो गई है. वहीं जिले में अब तक 33 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

covid-19 moradabad news
मुरादाबाद में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

By

Published : Jul 16, 2020, 2:56 AM IST

मुरादाबाद: जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 50 नए मामलों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अलावा नए क्षेत्रों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

जुलाई महीने में संक्रमण की दर बढ़ने के बाद जहां स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर लोगों की जांच का दावा कर रहा है. वहीं शहर के अलावा देहात क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने से हालात खराब होते जा रहे हैं.

जनपद में बुधवार को इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है. जनपद में कुल मरीजों की संख्या 852 हो गई है, जबकि 33 मरीजों की अब तक इलाज के दौरान मौत हुई है.

सीएमओ एमसी गर्ग.

बुधवार को आए 50 नए मामले
बुधवार को प्राप्त सूची के मुताबिक नागफनी क्षेत्र के 07, पाकबड़ा क्षेत्र के 05, दीनदयाल नगर के 03, गांधी नगर के 02, टीडीआई सिटी के 03, रोडवेज के दो कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक लखनऊ लैब से प्राप्त रिपोर्ट में देहात क्षेत्र के मरीजों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद प्रभावित क्षेत्रों में विभाग की अतिरिक्त टीमों को तैनात कर बड़े पैमाने पर लोगों की जांच के आदेश दिए गए है.

दो मरीजों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक जनपद में कुल 21840 लोगों की जांच की गई है. जिसमें 852 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 19887 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जनपद में अब तक 498 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके है. सक्रिय 354 मरीजों का इलाज जनपद के तीन अस्पतालों में जारी है.

बुधवार को इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित एक महिला और एक पुरुष की भी मौत हुई है. दोनों मरीजों को गम्भीर हालत में अस्पताल में लाया गया था और भर्ती करने के कुछ देर बाद ही दोनों ने दम तोड़ दिया. जनपद में बुधवार को हुई दो मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 33 हो गया है.

जुलाई माह से बढ़ रहे मरीज
जुलाई महीने में अब तक लगभग चार सौ मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के स्वास्थ्य जांच का दावा कर रहा है. शहर के अलावा देहात क्षेत्रों में मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद जहां आने वाले दिनों में मरीजों की तादात बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी अतिरिक्त इंतजाम जुटाने शुरू कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details