उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कोरोना के 46 नए मामले, एक मौत - moradabad coronavirus update

यूपी के मुरादाबाद जिले में रविवार देर शाम 46 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जनपद में अब तक 731 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना से मौत की संख्या 30 के पार पहुंच गई है.

जिला चिकित्सालय मुरादाबाद
जिला चिकित्सालय मुरादाबाद

By

Published : Jul 12, 2020, 10:11 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में रविवार देर शाम लखनऊ से आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 46 लोग पॉजिटिव निकले. जबकि रविवार को ही इलाज के दौरान एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. संक्रमित मरीजों में हॉटस्पॉट क्षेत्रों के लोग भी शामिल हैं. जनपद में अब तक 731 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं मौत का आंकड़ा 30 के ऊपर पहुंच गया है.

जिले में रविवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने 46 मरीजों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की है. लखनऊ लैब से मिली रिपोर्ट में 43 और निजी लैब की रिपोर्ट में 3 मरीज पॉजिटिव हैं. इनमें कटघर क्षेत्र के 10, सराय मोहल्ले के 5, गलशहीद क्षेत्र के 4, बुद्धि विहार के 4, विजयनगर के 3, दीनदयाल नगर के 1 और लाइनपार क्षेत्र के 2 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. साथ ही लाइनपार क्षेत्र में रहने वाले एक आर्युवेदिक डॉक्टर में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

पॉजिटिव पाया गया एक मरीज लापता
मुरादाबाद सीएमओ एमसी गर्ग ने बताया कि संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जबकि मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग शनिवार को पॉजिटिव आए एक मरीज को भी तलाश रहा है, जो कि रिपोर्ट आने के बाद से ही लापता है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनपद से अब तक 19717 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें 18,129 लोग निगेटिव पाए गए हैं. वहीं 693 संक्रमितों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. साथ ही इलाज के बाद अब तक 455 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं.

अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयास के बाद भी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. संक्रमण का दायरा हर रोज नए क्षेत्रों में फैलता जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details