मुरादाबाद: गोरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों के द्वारा एक मीट विक्रेता के पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गोरक्षा वाहिनी वालों का आरोप है कि जब मीट विक्रेता मीट लेकर जा रहा था तो उसको रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उसने हमारी स्कूटी में टक्कर मार दी. पुलिस ने भी गोरक्षा वाहिनी वालों की बात मानते हुए मीट विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जांच करने पर पता चला कि मीट विक्रेता के पास गो मांस नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो और तहरीर के आधार पर गोरक्षा वाहिनी वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानें पूरा मामला
गोरक्षा वाहिनी नाम के संगठन ने जिले में कुछ महीने से स्वयं मीट विक्रेताओं के खिलाफ अभियान चला रखा है. मुरादाबाद के कटघर के पीतल बस्ती नंद कॉलोनी निवासी मनोज सिंह अपने आपको गो रक्षा वाहिनी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताता है. बीते रविवार को कटघर थाना क्षेत्र के गोट गांव में नरखेड़ा निवासी शाकिर को उन्होंने अपने साथियों के साथ पकड़ लिया. इस दौरान उन्होंने उस पर गो मांस की तस्करी का आरोप लगाते हुए डंडे से पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मीट विक्रेता को पकड़कर जेल भेज दिया. साथ ही मारपीट करने वाले गोरक्षा वाहिनी वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.