मुरादाबाद: सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 घायल - road accident in moradabaad
मुरादाबाद में तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर ने बुधवार रात ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग घायल हैं. हादसे का शिकार हुए सभी युवक बिजनौर जनपद के रहने वाले थे और ट्रेन छूटने की वजह से ऑटो से वापस घर जा रहे थे. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
हादसे में 4 लोगों की मौत
मुरादाबाद: जिले के छजलैट थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- हादसा छजलैट थाना क्षेत्र स्थित मुरादाबाद-हरिद्वार सड़क मार्ग पर हुआ.
- हरिद्वार से मुरादाबाद की तरफ आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी.
- कैंटर की टक्कर से ऑटो सड़क पर पलट गया और काफी दूर तक घीसटता चला गया.
- स्थानीय लोगों ने घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और पुलिस को जानकारी दी.
- पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया, वहीं चालक मौके का फायदा उठा फरार हो गया.
- पुलिस ने दो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां एक की हालत नाजुक है.
- हादसे में ऑटो सवार अनुज, मिथुन, गौरव और ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.
- हादसे का शिकार हुए सभी युवक बिजनौर जनपद के रहने वाले थे और ट्रेन छूटने की वजह से ऑटो से वापस घर जा रहे थे.