उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पुलिस ने निजामुद्दीन मरकत से पहुंचे 36 जमातियों को आइसोलेशन सेंटर भिजवाया

यूपी के मुरादाबाद में आज 36 जमातियों को क्वारंटाइन किया गया. ये सभी निजामुद्दीन मरकत से लौटे थे. इस दौरान ये कहां-कहां गए और किस-किस से मिले, उनकी भी जानकारी जुटाई जा रहीं है.

मुरादाबाद समाचार.
36 जमातियों को क्वारंटाइन किया गया.

By

Published : Apr 1, 2020, 10:24 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के मुगलपुरा और कोतवाली थाना क्षेत्रों में रह 36 तब्लीगी जमातियों को आज आइसोलेशन सेंटर भिजवाया गया. पुलिस को मिली सूचना के बाद दिल्ली से आये इन जमातियों को वेरिफाई किया गया और उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य जांच के बाद आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया.

मुरादाबाद में रह रहे जमातियों में तेरह लोग असम के रहने वाले हैं. ये दिल्ली मरकत में शामिल होकर 03 मार्च को मुरादाबाद आये थे. इस दौरान ये कहां-कहां गए और किस-किस से मिले, उनकी भी जानकारी जुटाई जा रहीं है.

दिल्ली निजामुद्दीन मरकत से आएं 36 जमातियों को आज क्वारंटाइन में रखने के लिए भेज दिया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है, लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन मरकत में हजारों लोगों के ठहरने और कई जमातियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरे देश में हड़कम्प मचा हुआ है.

मुरादाबाद पुलिस को मिली सूचना के बाद आज शहर की मस्जिदों में तलाशी अभियान चलाया गया और जमातियों को तलाश किया गया. पुलिस को मुगलपुरा और कोतवाली क्षेत्र की मस्जिदों में 36 जमातियों के रहने की जानकारी मिली, जिसके बाद सभी को वेरिफाई किया गया. इन जमातियों में 13 जमाती असम के रहने वाले थे और दिल्ली मरकत में हिस्सा लेने के बाद ये सभी मुरादाबाद आये थे.

इसे भी पढ़ें:- जनजागरूकता के लिए ईटीवी ग्रुप ने तैयार किया 'कोरोना गीत'

एसपी सिटी अमित आंनद ने कहा कि निजामुद्दीन मरकत से अन्य राज्यों में लौटे जमाती लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहें हैं. कुछ की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में मुरादाबाद में प्रशासन लगातार ऐसे लोगों की जानकारी जुटा रहा है, जो दिल्ली मरकत से लौटकर आये हैं. उन्होंने अभी पुलिस को जानकारी भी नहीं दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details