मुरादाबाद:जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार देर रात लखनऊ लैब से प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि निजी लैब की जांच में 7 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इलाज के दौरान आज निजी अस्पताल में दो मरीजों की मौत हुई है. जनपद में अब तक कोरोना के 889 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 37 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
मुरादाबाद में मिले कोरोना के 32 नए मामले, दो मरीजों की मौत - moradabad corona update
यूपी के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में शुक्रवार को कोरोना के 32 नए पॉजिटिव मामले पाए गए, जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जबकि मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की तलाश जारी है. जनपद में जुलाई के महीने में अब तक 400 से ज्यादा मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
जिले में दो और कोरोना मरीजों की मौत
मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्रों के रहने वाले है और इसमें से ज्यादातर पहले से पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आए थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दो मरीजों की मौत भी हुई है, जिसमें एक टीएमयू अस्पताल और एक विवेकानंद अस्पताल में भर्ती मरीज था. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है, जबकि उनके सम्पर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.
जिले के 889 मरीजों में कोरोना संक्रमण
जनपद में अब तक कुल 889 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि इलाज के दौरान 37 लोगों की मौत हुई है. जनपद में 518 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, कोरोना के संक्रमित मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बाद जिला प्रशासन ने जनपद के 76 मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित किया हुआ है, जहां लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. स्वास्थ्य विभाग बढ़ते मामलों के बाद जनपद में बड़े पैमाने पर लोगों की स्वास्थ्य जांच का दावा कर रहा है.
मुरादाबाद जनपद में शुक्रवार देर रात प्राप्त रिपोर्ट 14 जुलाई को लिए गए सैम्पल से सम्बंधित है, जबकि इसके बाद लिए गए सैम्पलों की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है. लखनऊ लैब से मिली रिपोर्ट में जनपद के सौ से ज्यादा सैम्पलों को प्रतीक्षारत किया गया है, जिसका इंतजार स्वास्थ्य विभाग के साथ सैम्पल देने वाले लोग भी कर रहे हैं.