मुरादाबाद: जनपद के भगतपुर थाना इलाके में तेज रफ्तार से आ रहे गैस ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर ट्रक छोड़कर भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिवार में तीन लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया.
क्या है पूरा मामला
भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव परशुपुरा बाजे निवासी चंद्रपाल सिंह अपनी डेढ़ साल की बेटी मानवी की दवाई लेने के लिए टांडा जा रहा था. साथ में चंद्रपाल का 17 वर्षीय भतीजा विक्की भी था. चंद्रपाल बाइक चला रहा था जबकि विक्की उसकी बेटी मानवी को गोद में लेकर पीछे बैठा था. रविवार सुबह करीब 9 बजे जब वे नचना के पुल पर पहुंचे तभी उनकी बाइक में पीछे से आ रहे गैस टैंकर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोर की थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में बाइक सवार चंद्रपाल, उसका भतीजा विक्की और मासूम बेटी मानवी की मौके पर ही मौत हो गई.