मुरादाबाद:जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने लगभग चार लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपियों ने एक माह पहले हरियाणा में एक कारोबारी के घर से साठ लाख रुपये चोरी किए थे.
दरअसल हरियाणा पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते आरोपियों ने मुरादाबाद के एक व्यक्ति से संपर्क किया और नकली नोट लेकर खुद को गिरफ्तार करवा दिया. आरोपियों ने हरियाणा के कारोबारी को फंसाने के लिए नकली नोट लिये थे, लेकिन पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पोल खुल गई और मामले का खुलासा हो गया.