उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: बदमाशों ने 60 लाख रुपयों की चोरी को दिया अंजाम, तीन आरोपी गिरफ्तार - मुरादाबाद पाकबड़ा थाना क्षेत्र पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

जिले की पुलिस ने शनिवार को चार लाख के नकली नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी एक माह पहले हरियाणा में एक कारोबारी के घर से 60 लाख रुपये चोरी कर फरार चल रहे थे.

साठ लाख रुपयों के नकली नोट बरामद

By

Published : Jun 1, 2019, 10:46 PM IST

मुरादाबाद:जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने लगभग चार लाख रुपये के नकली नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपियों ने एक माह पहले हरियाणा में एक कारोबारी के घर से साठ लाख रुपये चोरी किए थे.

साठ लाख रुपयों के नकली नोट बरामद

दरअसल हरियाणा पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते आरोपियों ने मुरादाबाद के एक व्यक्ति से संपर्क किया और नकली नोट लेकर खुद को गिरफ्तार करवा दिया. आरोपियों ने हरियाणा के कारोबारी को फंसाने के लिए नकली नोट लिये थे, लेकिन पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पोल खुल गई और मामले का खुलासा हो गया.

पुलिस ने आरोपियों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को नकली नोट सप्लाई करने वाले मदर अली नाम के आरोपी की तलाश की जा रही है. नकली नोटों का सप्लायर मदर अली फरार होने में कामयाब रहा और पुलिस उसके स्थानीय सम्पर्कों को तलाश रहीं है.


नकली नोट रखने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नकली नोट के साथ पकड़े गए बदमाश हरियाणा पुलिस के वांछित थे और साठ लाख रुपयों की चोरी में फरार चल रहे थे.

-लल्लन सिंह, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details