मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस में रविवार को 299 सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड के बाद शामिल हो गए. मुरादाबाद स्थित पुलिस अकादमी में पास आउट कैडेट की परेड का निरीक्षण करने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी मौजूद रहे. वहीं प्रदेश पुलिस का हिस्सा बने कैडेट काफी खुश नजर आए. एक साल की कड़ी मेहनत के बाद दारोगा बने युवाओं की आंखों में जहां खुशी के आंसू नजर आए, तो वहीं उनके परिजन भी भावुक हो गए.
दरोगाओं की आंखें छलक आईं
पासिंग आउट परेड पूरी होने के बाद पुलिस अकादमी मैदान का नजारा एकदम बदला-बदला सा था. कुछ समय पहले जहां अनुशासन और लयबद्ध परेड हुई थी, वहीं पासआउट होने के बाद माहौल भावुक नजर आया. एक साल की कड़ी मेहनत के बाद कंधे पर सितारे सजे तो पुलिस में शामिल हुए नए दरोगाओं की आंखें छलक आईं. वहीं परिजनों से मिलने पहुंचे पास आउट दारोगा मैदान में भावुक हो गए और बामुश्किल आंसू रोक आए.