उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कोरोना के 29 नए मरीज आए सामने, आंकड़ा 400 के पार - मुरादाबाद नए कोरोना मरीज

यूपी के मुरादाबाद जिले मेंं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29 नए मरीज सामने आए हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 को पार कर गया है. इस रिपोर्ट में पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव आए हैं.

etv bharat
सीएमओ मुरादाबाद

By

Published : Jun 26, 2020, 6:29 PM IST

मुरादाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों ने पिछले 24 घंटे में तेजी पकड़ी है. लखनऊ लैब और जनपद के निजी लैब से पिछले 24 घंटे में 29 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में अब तक कुल 421 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. नए संक्रमित मरीजों में कारोबारी, पुलिसकर्मी, व्यापारी और महिलाएं शामिल हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ प्रशासन ने जनपद में 60 से ज्यादा क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया है, जहां हर तरह की गतिविधि पर रोक लगाई गई है. स्वास्थ्य विभाग के लिए नए इलाकों में मरीजों के संक्रमित होने से परेशानी बढ़ गई है.

पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव
मुरादाबाद जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रहीं है. पिछले 24 घंटे में शहर के अलावा देहात क्षेत्रों से 29 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब है. लखनऊ लैब से प्राप्त रिपोर्ट में आज दो पुलिसकर्मियों, बिलारी क्षेत्र की एक महिला, सम्राट अशोक नगर के एक कारोबारी, आर्या नगर की दो महिलाओं में कोरोना संक्रमण पाया गया है. गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट में भी एसपी यातायात कार्यालय में तैनात दो पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

जांच के दिए गए हैं आदेश
स्वास्थ्य विभाग ने सभी पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही उनके नजदीकी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन के साथ लोगों की भी जांच कर रही हैं. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक शहर के अलावा देहात क्षेत्रों में भी मेडिकल टीमों को प्रभावित क्षेत्र में लोगों की जांच के लिए आदेश दिए गए हैं.

113 सक्रिय मरीज
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक 11798 लोगों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें 421 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट विभाग को मिली है. 10914 लोगों के सैम्पल जांच में निगेटिव पाए गए है. कोरोना संक्रमित 290 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, लेकिन 18 लोगों की मौत भी कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में हुई है. जनपद में अब सक्रिय मरीजों की तादात 113 है, जबकि 300 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट अभी स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त नहीं हुई है. पॉजिटिव मरीजों के 95 परिजनों को एमआईटी कॉलेज में क्वारंटीन किया गया है.

बाजारों में भीड़
कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के बाद प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. साथ ही हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रशासन के निर्देशों के बाद भी बाजारों में लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है, जो आने वाले दिनों में मुसीबत का सबब बन सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details