मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन में रेलवे के यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी. सोमवार यानी एक जून से रेलवे यात्री ट्रेनों को दोबारा शुरू करने जा रहा है, जिसके लिए आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल से हर रोज 28 यात्री ट्रेनें गुजरेंगी, जिसके चलते रेलवे अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक तैयारी की है. डीआरएम मुरादाबाद ने रेलवे अधिकारियों द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया और यात्रियों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
कन्फर्म टिकट वाले ही कर सकेंगे यात्रा
डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया कि मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 28 ट्रेनों में से दो ट्रेन देहरादून स्टेशन और एक ट्रेन हरिद्वार स्टेशन तक जाएगी. यात्री ट्रेनों में उन्हीं यात्रियों को यात्रा करने की इजाजत दी गयी है जिनके पास कन्फर्म रेल टिकट होगा. यात्रियों को निर्धारित समय से नब्बे मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा जहां उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद उन्हें यात्रा करने की इजाजत दी जाएंगी.