मुरादाबाद: छजलैट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पंजाब से लौट रहे प्रवासी मजदूरों का वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया. मजदूरों को लेकर जा रही डीसीएम गाड़ी सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई, जिससे 25 मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया और टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस पंजाब स्थित उस कंपनी के संचालक पर भी मुकदमे की तैयारी कर रही है, जिसने मजदूरों को गलत तरीके से घर वापस भिजवाया था.
सड़का हादसे में घायल हुए प्रवासी मजदूर. बता दें कि घायल मजदूर कुशीनगर और बिहार के रहने वाले हैं. घायल मजदूरों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. 15 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि नौ मजगूरों की गंभीर हालत को देखते हुए कॉस्मॉस अस्पताल में भेजा गया है. वहीं दो मजदूरों का एक अन्य निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने जब डीसीएम गाड़ी से मजदूरों के आने की जांच की तो मजदूरों के पास कंपनी संचालक का एक पत्र मिला. इस पत्र में मजदूरों द्वारा अपनी मर्जी से वाहन की व्यवस्था कर घर वापस भेजने की बात कही गई है.
घटना के बाद कार्रवाई करते हुए छजलैट थाने में पुलिस द्वारा टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही टैंकर को भी कब्जे में लिया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गलत तरीके से मजदूरों को घर भेजने वाले कंपनी संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. घटना की जानकारी प्रवासी मजदूरों के परिजनों को दे दी गई है. जिला प्रशासन मजदूरों को इलाज के बाद वापस उनके घर भेजने की तैयारी कर रहा है.
प्रवासी मजदूर पंजाब से डीसीएम गाड़ी में सवार होकर कई जनपदों की सीमा पार कर मुरादाबाद पहुंचे. यह अधिकारियों को भी हैरान कर रहा है. बिना अनुमति पत्र के मजदूरों की गाड़ी को क्यों पंजाब से आने दिया गया. इसको लेकर भी जांच की जा रही है.