मुरादाबाद:जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जुलाई महीने के शुरुआती दस दिनों में कोरोना के 231 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि छह लोगों की मौत इलाज के दौरान हुई है. जिला प्रशासन द्वारा जनपद में 74 मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. बावजूद इसके संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग को शुक्रवार लखनऊ लैब से प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के 24 नए मामलों की पुष्टि हुई है. ये संक्रमित मरीज हॉटस्पॉट क्षेत्रों के रहने वाले हैं और पहले से संक्रमितों के सम्पर्क में थे. जिले में अब तक कुल 679 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के साथ ही 29 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
प्रदेश में तीन दिन का लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार द्वारा 10 से 13 जुलाई तीन दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है, लेकिन मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. जनपद में आज कोरोना के 24 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद प्रशासन ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सख्ती शुरू कर दी है. शुक्रवार संक्रमित पाए गए मरीजों में लाजपतनगर के 03, रहमतनगर के 02, कंजरी सराय के 02, जिला जेल के 02 मरीज हैं. शहर के अलावा देहात क्षेत्र से भी मरीजों के संक्रमित होने की भी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक जनपद में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मेडिकल टीमें लगातार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं. साथ ही जांच के लिए सैंपल की संख्या बढ़ा दी गई है.