उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 21 नए केस आए सामने - coronavirus latest update

मुरादाबाद जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को 21 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने पर अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90 पार हो चुकी है. मंगलवार को मिले पॉजिटिव केस में से कुछ केस हॉटस्पॉट सेंटर के बाहर से भी हैं.

जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के मामले
जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के मामले

By

Published : Apr 22, 2020, 8:35 AM IST

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में 21 नए मरीजों के पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा जनपद में 90 पार हो चुका है. 21 नए मामलों में कुछ पॉजिटिव मामले हॉटस्पॉट से बाहर के क्षेत्रों से भी हैं जिसने प्रशासन की नींद उड़ा दी है.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए इलाके सील.
हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बाहर भी संक्रमित मरीजों के मिलने से लोग दहशत में हैं. जनपद में कोरोना से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 90 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किए गए हैं. मंगलवार देर रात प्राप्त हुई रिपोर्ट में दो महिलाओं समेत 21 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं. दिल्ली मरकज में शामिल होकर जनपद में आए तबलीगी जमात के सदस्य भी नए मामलों में पॉजिटिव पाए गए हैं. 21 नए मामलों में हैरान करने वाली रिपोर्ट उन मरीजों की है जो देहात क्षेत्र में रहते हैं और उनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है. जमात से जुड़े जो मामले पॉजिटिव आए हैं उनको पहले से क्वारेंटाइन किया गया था. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े स्टाफ के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को कुल 80 सैम्पल की रिपोर्ट मिली है जिसमें 21 पॉजिटिव, 37 निगेटिव और 22 दोबारा जांच के लिए सैम्पल भेजने को लेकर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details