उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद : 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले, कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ा - coronavirus updates in moradabad

यूपी के मुरादाबाद में 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं. जनपद में अब तक कोरोना के 220 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 10 मरीजों की मौत हो चुकी है.

etv bharat
सीएमओ.

By

Published : May 30, 2020, 9:20 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में पिछले 24 घंटे में 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जनपद में अब तक कोरोना के 220 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और बाजारों में जुट रही भीड़ के बाद जनपद में कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है.

पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. नए मरीजों की पुष्टि हॉटस्पॉट क्षेत्रों से ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग को शनिवार को मिली रिपोर्ट में नागफनी क्षेत्र से दो, कोतवाली क्षेत्र से चार, चक्कर की मिल्क से एक, कांशीरामनगर कॉलोनी से 01, डिलारी क्षेत्र से एक मामले की पुष्टि हुई है. कांशीरामनगर और डिलारी क्षेत्र में पहला मरीज सामने आने के बाद इन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करने की तैयारी की जा रही है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक नए संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 220 हो चुकी है. इसमें से 150 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से 10 मरीजों की मौत अब तक हुई है. वर्तमान में 60 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पिछले 72 घंटे में जनपद में कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं. बाजार खुलने के बाद स्थानीय लोगों में अब कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ रहा है. बाजारों में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही से हालात ज्यादा खराब होने की आशंका जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details