उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: 17 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत - moradabad covid-19 hodpital

मुरादाबाद जिले के टीएमयू में बनाये गए कोविड-19 अस्पताल से शुक्रवार को कोरोना के 17 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इस दौरान आईजी रेंज रमित शर्मा ने कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों पर पुष्प वर्षा की.

ठीक हुए कोरोना मरीजों पर पुष्प वर्षा करते आईजी रमित शर्मा
ठीक हुए कोरोना मरीजों पर पुष्प वर्षा करते आईजी रमित शर्मा

By

Published : May 2, 2020, 8:11 PM IST

मुरादाबाद:कोरोना संक्रमण से जूझ रहे जिले को बड़ी राहत मिली है. टीएमयू में बनाये गए कोविड-19 अस्पताल से एक साथ 17 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई. कोरोना को हराने वाले इन मरीजों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं.

ठीक हुए कोरोना मरीजों का ताली बजाकर स्वागत करते अस्पताल कर्मी.

मुरादाबाद आईजी रेंज रमित शर्मा ने कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों पर पुष्प वर्षा की. तालियां बजाकर स्वस्थ हुए मरीजों को अस्पताल से विदा किया गया. डिस्चार्ज हुए मरीजों में बिजनौर के रहने वाले एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं, जो संक्रमित होने के बाद टीएमयू में भर्ती हुए थे. अस्पताल से अब तक कुल 26 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

कोरोना के स्वस्थ्य हुए मरीजों में 12 मुरादाबाद, एक अमरोहा व 4 बिजनौर के रहने वाले हैं. टीएमयू स्थित कोविड-19 अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए सभी मरीजों को अस्पताल प्रशासन ने शुभकामनाएं दीं. साथ ही अस्पताल के स्टॉफ ने बच्चों को गिफ्ट भी दिए.

बता दें कि टीएमयू से बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल के स्टाफ को भी 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड में भेज दिया गया है. बताते चलें कि मुरादाबाद के टीएमयू में बनाये गए कोविड-19 अस्पताल से अब तक कुल 26 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

इसे पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2342

ABOUT THE AUTHOR

...view details