मुरादाबाद: एक दिन में 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों को अस्पताल में क्वारेंटाइन किया. सोमवार शाम कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद देर रात पुलिस टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम इन लोगों के घर पहुंची और इनके परिजनों को जांच के लिए साथ ले गई.
मुरादाबाद: एक दिन में 17 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, संक्रमितों की संख्या हुई 19 - 17 new corona cases in moradabad
मुरादाबाद में एक दिन में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है. 17 पॉजिटिव कोरोना मरीज सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.
मुरादाबाद में मिली पहली कोरोना पॉजिटिव युवती ठीक होने के बाद 10 अप्रैल को अपने घर चली गई थी. 12 अप्रैल को दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया, लेकिन 13 अप्रैल को मुरादाबाद में एक साथ 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ज्यादा तर संख्या तबलीगी जमात के संपर्क में आए लोगों की है.
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों का अलग-अलग थाना क्षेत्रों के लिए गठन किया गया. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को देर रात तक परिजनों को अस्पताल ले जाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी. सिटी मजिस्ट्रेट लालता प्रसाद शाक्य ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उनके परिजनों को क्वारेंटाइन किया गया है. आज मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 17 है.