मुरादाबाद: जिले के नागफनी थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को मेडिकल टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने पूरी रात घरों में तलाशी लेकर वीडियोग्राफी और ड्रोन की रिकार्डिंग से आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. घर से फरार हुए हमलावरों को भी पुलिस तलाश कर रही है, जो घटना के बाद मौके से भागने में कामयाब रहें.
नागफनी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर स्वास्थ्य कर्मियों पर हुए हमले के बाद अब पुलिस एक्शन मोड में है. घटना की वीडियो रिकार्डिंग, ड्रोन से ली गईं तस्वीरों के बाद अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल टीम पर हमला करने वाली 7 महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा नबावपुरा के इलाके को सील कर दिया गया है.