उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कोरोना के 16 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 685

यूपी के मुरादाबाद जिले में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 685 हो गई हैं. वहीं अब तक कोरोना की वजह से 29 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

moradabad news
मुरादाबाद में कोरोन के 16 नए मामले

By

Published : Jul 11, 2020, 9:01 PM IST

मुरादाबाद:जनपद में शनिवार को कोरोना के 16 नए मामलों की पुष्टि हुई है. देर शाम लखनऊ लैब से प्राप्त रिपोर्ट में मिले संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उनके सम्पर्क में आए लोगों की जांच शुरू कर दी गई है. जनपद में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अलावा नए मोहल्लों से भी संक्रमितों की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जुलाई महीने में कोरोना संक्रमितों की तादाद 247 पहुंच गई है. जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 685 है. वहीं इस वायरस की वजह से अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है.


यूपी के मुरादाबाद में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. शनिवार को जनपद में कोरोना के 16 नए मामले पाए गए. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की तलाश कर रहा है. प्रभावित क्षेत्रों में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार सैनिटाइजेशन कर रही है.

29 लोगों की जा चुकी है जान
बता दें कि इन 16 नए मामलों के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 685 हो गई है. मुरादाबाद में इस वायरस ने 29 लोगों की जान ली हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनपद में सिर्फ जुलाई के महाने 247 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमितों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

433 पूर्व संक्रमित हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक जनपद में कुल 19,153 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से 676 के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जबकि 17,073 निगेटिव पाए गए. जांच के लिए लखनऊ भेजे गए 1,215 सैम्पल की रिपोर्ट अभी स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त नहीं हुई है. जनपद में अब तक 433 पूर्व संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

प्रशासन की बढ़ी चिंता
जनपद में जुलाई के महीने में संक्रमण की दर में इजाफा हुआ है. जनपद में 76 हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि लोगों का कोरोना के लिए एजवाइजरी का पालन न करने की वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन संक्रमितों के इलाज के लिए समुचित इंतजाम होने का दावा कर रहा है, लेकिन बढ़ते संक्रमण से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details