मुरादाबाद: कोरोना संक्रमण के मामले देश के साथ प्रदेश में भी तेजी से बढ़ते जा रहें है. जनपद में पिछले चौबीस घण्टे में जहां 31 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को लखनऊ लैब से स्वास्थ्य विभाग को 16 नए मरीजों के संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जनपद में कुंदरकी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने से जहां स्वास्थ्य विभाग चिंतित है, वहीं विगत चौबीस घण्टे में कोरोना आशंकित तीन लोगों की भी मौत होने से हड़कम्प मचा हुआ है. जनपद में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात 502 हो गयी है. जबकि मृतकों की संख्या 24 हो चुकी है.
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मुरादाबाद जनपद में शुक्रवार को मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई. लखनऊ लैब से स्वास्थ्य विभाग को सोलह नए मरीजों के संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई. प्राप्त रिपोर्ट में कुंदरकी क्षेत्र के पहले से संक्रमित व्यक्ति के परिवार के 07 सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया दिया है. गांधीनगर स्थित निजी असप्ताल के डॉक्टर के बेटे में भी कोरोना की पुष्टी हुई है. सदर तहसील में कार्यरत एक कर्मचारी और मानसरोवर कालोनी के व्यापारी के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. आज सामने आए अन्य मामले हॉटस्पॉट क्षेत्रों से है, जो पहले से संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में थे. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक कुंदरकी में लगातार सामने आ रहें मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अलर्ट किया गया है और ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग के आदेश दिए गए है.