उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 900

यूपी के मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. जिले में शनिवार को 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 900 पहुंच गई है. वहीं अब तक 37 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

etv bharat
जिले में मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 18, 2020, 8:56 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को लखनऊ लैब से प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित 15 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. पहले से घोषित हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अलावा नए स्थानों से भी लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही उनके नजदीकी सम्पर्को को तलाश करना शुरू किया गया है. जनपद में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 900 पार पहुंच चुकी है, जबकि अब तक 37 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहा है.

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादात से जहां स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है, वहीं लोग भी दहशत में नजर आ रहे हैं. जनपद में जुलाई के शुरुआती 15 दिनों में 400 से ज्यादा मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जो शुरुआती आंकड़ों से काफी ज्यादा है. दोपहर बाद लखनऊ लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 15 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों में बुद्धि विहार के दो, चाउ की बस्ती के तीन, खुशहालपुर के दो, मानपुर के दो, लाजपतनगर के एक, चन्द्रनगर के एक मरीज शामिल है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. साथ ही संक्रमितों के नजदीकी सम्पर्कों की भी जांच कराई जा रही है.

जनपद में जून के आखिरी दिनों में जहां मरीजों का आंकड़ा 478 तक था. वहीं जुलाई महीने में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल स्थित लैब, ट्रू-नेट मशीन, लखनऊ लैब के साथ निजी अस्पतालों से भी मरीजों की जांच कराई जा रही है. संक्रमित मरीजों में गम्भीर लक्षणों वाले मरीजों को मंडल स्तरीय कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जबकि बिना लक्षणों वाले मरीजों का जिला अस्पताल और विवेकानन्द अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

जुलाई महीने में संक्रमण की दर तेज होने के चलते अब प्रशासन ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने पर ध्यान दिया है. साथ ही अस्पतालों में ज्यादा मरीजों को इलाज देने की सुविधा जुटाई जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details