मुरादाबाद: जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम भायपुर गांव के जंगल में पन्द्रह से अधिक बंदरों के शव बरामद हुए हैं. पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 15 बंदरों के शव को कब्जे में ले लिया है. डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित की गई है.
भायपुर के जंगलों में बंदरों के शव 500 मीटर के दायरे में पड़े हुए मिले. स्थानीय ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बंदरों के शवों को कब्जे में ले लिया. शुरुआती जांच में बंदरों की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.